देश भर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की खबर है। इन 8 सीटों में सबसे प्रमुख सीट इंदौर लोकसभा सीट है जहां पर बीजेपी के शंकर लालवानी और कांग्रेस से पंकज संघवी के बीच मुकाबला है। यहां पर कैंडिडेट तो महत्वपूर्ण हैं लेकिन वोटर्स भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। इस सीट पर प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री वोटर हैं वहीं बीजेपी के कई बड़े नेता भी इसी लोकसभा सीट के वोटर हैं, यही नहीं कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इंदौर लोकसभा सीट से वोटर हैं। इंदौर के अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, चामुंडा देवी की नगरी देवास, देवी सरस्वती और भोजशाला की नगरी धार, निमाड़ अंचल के खंडवा, खरगौन, मंदसौर, और झाबुआ में भी वोटिंग हो रही है। आपको दिखा रहे हैं प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान की झलकियां। इंदौर की बात करें तो यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन लगी हुई है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट के अलावा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और लोकसभा उम्मीदवारों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया।