गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कभी उनके ही खासमखास रहे केपी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यादव के पक्ष में चुनावी सभा लेने पहुंचे प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सिंधिया कई सालों तक केंद्रीय उद्योग मंत्री रहे लेकिन इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। इलाके में कोई उद्योग नहीं लगाया और न ही युवाओं को रोजगार दिलाया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरों के किए हुए काम गिनाते हैं। मिश्रा ने तंज करते हुए कहा कि सिंधिया को दूसरों के ललना को पलना में खिलाने की आदत है।