विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रदीप खटीक की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पार्टी में वापसी होने एवं प्रचार समिति में समन्वयक की जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने खटीक का जोरदार स्वागत किया। आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को जीत दिलाने के लिए पार्टी निष्कासित नेताओ पर पुनः भरोसा जताकर वापसी करवा रही है।
इसी सिलसिले में प्रदीप खटीक को भी वापस लिया गया है। पार्टी में लौटे खटीक ने अपने समर्थकों में जोश भरते हुए पूरी ताकत के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल पर गंभीर आरोप लगाये।