छिंदवाड़ा में इन दिनों सहजयोग की संस्थापक माँ निर्मला देवी के जन्मोत्सव की रौनक चारों ओर दिखाई दे रही है….सोमवार से माँ निर्मला देवी का 96वा जन्मोत्सव 4 दिनों तक मनाया जा रहा है….इसी कड़ी में सोमवार को नगर के विभिन्न मार्गो से 3 निर्मल चैतन्य यात्राएं भी निकाली गई……तीनो शोभायात्राओं का समापन माता की जन्मस्थली से होते हुए दशहरा मैदान मैं भजन-कीर्तनो के साथ हुआ……इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नाचते-झूमते नजर आए…..साथ ही शोभायत्रा में विदेशी सहजयोगी भी शामिल हुए…..वहीं जानकारी की माने तो इस जन्मोत्सव में आकर्षण का केंन्द्र 96 किलो का केक है….. जिसे 20 मार्च को काटकर जन्मोत्सव मनाया जायेगा………