कांग्रेस के बागी बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा भैया ने खंडवा लोकसभा से पत्नी को चुनाव लड़ाने की बात कहकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था। शेरा भैया ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अरुण यादव को टिकट देने का विरोध किया था और अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को निर्दलीय नामांकन भी भरवा दिया था। इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने दावा किया था कि वे नामांकन वापस नहीं लेंगे लेकिन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सीएम कमलनाथ और मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात के बाद शेरा भैया मान गए और अब पत्नी का नामांकन भी वापस लेंगे और अरुण यादव को समर्थन भी देंगे। आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था और उन्होंने निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता था। हालांकि सरकार बनाने के लिए सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस को समर्थन दिया लेकिन लोकसभा चुनाव में फिर अड़ गए और पत्नी को निर्दलीय खड़ा कर दिया। बहरहाल उन्हें मनाने के लिए बाकी कांग्रेसी जुटे और अब सुरेंद्र सिंह शेरा अरुण यादव का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।