Madhya pradesh अब शराब का ठेका संभालेंगी महिलाएं। देखिए आदेश

#mp
#congress
#bjp
#shivrajsinghchouhan
#kamalnath
#sharabnews
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में तो समझ गजब ही हो गया है . जो सरकार कमलनाथ के समय पर शराब दुकानों का विरोध कर रही थी अब उसके राज में महिलाएं शराब के ठेके भी संभाल सकेगी. यह वही सरकार है जो कमलनाथ के राज्य में महिलाओं को शराब बिकने का पुरजोर विरोध भी कर रही थी और तंज भी कस रही थी. वही शिवराज जो खुद को भाई और मामा कहलाना पसंद करते हैं उन्होंने प्रदेश के ठेकों पर महिलाओं की ड्यूटी तक लगवा दी है। ना यकीन हो तो इस लिस्ट को देख लीजिए जिसमें उन महिलाओं के नाम भी शामिल है। जिनकी ड्यूटी अलग-अलग शराब के ठेकों पर लगी है।

(Visited 151 times, 1 visits today)

You might be interested in