ग्वालियर में सफाई देते नजर आए प्रद्युम्न सिंह तोमर सीएम से नोकझोंक के मुद्दे पर दी सफाई मीडिया की खबरों को भ्रामक बताया
बुधवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम कमलनाथ और सिंधिया समर्थक मंत्रियों के बीच नोकझोंक के मामले में सिंधिया गुट के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई दी है। प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि कहीं कोई विवाद नहीं हुआ है मीडिया में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। गौरतलब है कि कल भोपाल में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रद्युमन सिंह तोमर और अन्य सिंधिया समर्थकों मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को दो टूक कहा था कि कैबिनेट की बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता तो फिर बुलाया ही क्यों जाता है। इस विवाद को लेकर ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ है। जबकि सिंधिया गुट के दूसरे मंत्री गोविंद राजपूत ने इस पूरे विवाद की पुष्टि की है और माना है कि प्रद्युम्न तोमर की सीएम के साथ कुछ नोकझोंक हुई थी। गोविंद राजपूत ने बताया कि प्रद्युम्न तोमर इस बात पर नाराज़ थे की सीएम मंत्रियों को कम समय देते हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बाद से ही सिंधिया गुट के मंत्री गुटबाजी में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि विस्तार को लेकर जब चर्चा शुरू हुई तो यह कहा गया था कि सिंधिया और दिग्विजय समर्थक दो दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा और उनकी जगह सपा बसपा और निर्दलीयों को जगह दी जाएगी उसके बाद से ही सिंधिया समर्थक मंत्री नाराज चल रहे हैं।
ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट