मंत्रिमंडल बन गया अब मंत्रियों को विभाग बांटने को लेकर बीजेपी में माथापच्ची जारी है. इधर खबर है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान रोज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाते हैं और रोज उसे टाल टाल कर परेशान हो रहे हैं. वैसे झुंझलाहट सीएम के चेहरे पर साफ नज आ रही है. पहले मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट लेकर दिल्ली गए थे और खाली हाथ लौट आए. विभाग बंटवारे की लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचे. दिन दिन तक बैठकें होती रहीं पर नतीजा वही रहा. शिवराज को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा. बार बार मंत्रिमंडल की बैठक का ऐलान कर रहे हैं और बार बार खुद ही डेट बदल रहे हैं. पर अब सवालों का सामना करते करते थक चुके हैं. लिहाजा जब एक बार फिर सवाल हुआ तो कह डाला कि मैं ही सब विभागों का मंत्री हूं. सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. भई जब दिक्कत नहीं है. तो फिर इतने जोड़तोड़ कर मंत्रिमंडल का विस्तार ही क्यों किया. वैसे शिवराज ने ये भी कहा कि गुरूवार को मंत्रियों का विभाग बंट जाएगा. पर गुरूवार तो अब निकल ही चुका है. यानि अब भी दिल्ली में बात नहीं बन सकी है. क्योंकि ऐसी कोई खबर अब तक दिल्ली से नहीं आई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया विभाग की लिस्ट पर बीजेपी के साथ एकराय हो चुके हैं. जब तक ऐसा होगा नहीं विभाग बंट नहीं सकेंगे. तब तक प्रदेश में शिवराज का ये वनमैन शो जारी रहेगा. वैसे देखा जाए तो जब तक मंत्रिमंडल नहीं बना था तब तक शिवराज ज्यादा शांति से काम कर रहे थे. अब लंबी चौड़ी टीम ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. विभाग बंटवारे के बाद ये मुश्किल कम तो नहीं होनी और बढ़ना ही है. #mpnews #newslivemp #gopalbhargav #shvirajsinghchouhan #bjp #congress #shivrajcabinet #madhyapradeshpolitics