मध्यप्रदेश में एक से अधिक मुख्यमंत्री हैं यह कहना के भाजपा के लोकसभा सह प्रभारी सतीश उपाध्याय का। सतीश शुक्रवार को छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने यह बात कही। सतीश का यह दौरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रखा गया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक की। पर इस बैठक से जिले के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह नदारद रहे। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश उपाध्याय ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। और कहा कि प्रदेश में एक से अधिक मुख्यमंत्री सरकार चलाते हैं। इसलिए प्रदेश की सरकार को हर फैसला बदलना पड़ रहा है। जबकि केन्द्र में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है और अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।