छिंदवाड़ा में लगने वाले महादेव मेले की तैयारियाँ प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने एसपी मनोज राय और जिला पंचायत सीईओ अनुराग सक्सेना सहित अन्य अधिकारियों के साथ मेले को लेकर बैठक की और मेला स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में कलेक्टर ने सभी जरूरी चीजों को लेकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। यह मेला महाशिवरात्रि से 15 दिन पहले शुरू होता है। और इसमें दूर दूर से लाखो की संख्या में भक्त आते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए हैं।