शिवरात्री के पावन अवसर पर सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर का महा अभिषेक किया गया…..सारी रस्मों रिवाज़ो के साथ पहले महाकाल को विशेष रूप से सजाया गया…और फिर उनका अभिषेक किया गया..आपको बता दे कि महाकाल में पिछले 9 दिनों से शिवनवरात्री मनाई जा रही है जिसमें हर दिन शिवजी को अलग अलग रूपो में दुल्हे की तरह सजाया जा रहा था …..और आज शिवरात्री के अवसर पर उनका विवाह किया जाएगा…..इस अवसर पर उज्जैन में भक्तों का सैलाब देखने को मिला……..