गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दे दी है ऐसे में अब गुना के कांग्रेसियों का कहना है कि यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जाए। गुना में सोमवार को गुना संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजेंद्र भारती ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेसियों का कहना है कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया इलाके में काफी सक्रिय भी रही हैं इसलिए वो यहां से आसानी से जीत सकती हैं।