जो कहते थे सम्मान की लड़ाई थ , असूलों पर आंच नहीं आना चाहिए. उनके सम्मान की रोज धज्जियां उड़ रही हैं. ये ट्विट है कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का. जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किया गया है. आप चाहें बीजेपी को समर्थन देते हों या कांग्रेस को लेकिन इस बार सलूजा के इस ट्वीट से जरूर सहमत होंगे. क्योंकि इस बार ये कांग्रेस का ये ट्वीट जिस पोस्टर पर आया है उसे देखकर आपको भी यही अहसास होगा कि काहे के महाराज. ये पोस्टर लगे हैं इंदौर और सांवेर विधानसभा क्षेत्र के आसपास. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की फोटो है. उसके साथ में सिंधिया के सबसे कट्टर समर्थक तुलसीराम सिलावट की फोटो है. सिंधिया की फोटो को पोस्टर में सबसे नीचे जगह दी गई है. वो भी विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ. जो बतौर विधायक अभी एक कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके हैं यानि राजनीति में अभी बच्चे ही हैं. और कांग्रेस में सिंधिया की बराबरी पर आ गए हैं. अब ये कोई छोटी मोटी गुटबाजी तो है नहीं. सोचसमझकर की गई गलती है. वैसे नए और पुराने की खाई पाटने के लिए खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उसका असर कुछ दिखाई नहीं दे रहा. उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पोस्टर पर सिंधिया की जो फोटो लगी है उसमें दुपट्टा भी कांग्रेस वाला ही डला है. अब सिंधिया को खुद ही समझ जाना चाहिए कि महाराज के रूतबे को बीजेपी में कितनी तवज्जो मिल रही है.
#Scindiaposterinsanwer
#mpnews
#newslivemp
#akashvijayvargiya
#tulsiramsilawat
#sanwervidhansabhaseat
#kailashvijayvargiyawithtulsiramsilawat
#upchunav2020
#byelection2020