बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर लगेगा कि वो बीजेपी से फिर बिदक चुके हैं. इस बार नारायाण त्रिपाठी ने सीएए पर सवाल उठा दिए हैं. त्रिपाठी का कहना है कि इस तरह से धर्म के नाम पर देश का बंटवारा किया जाना गलत है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब त्रिपाठी ने इस तरह पार्टी में बगावत की है. इससे पहले भी वो बागी सुर लगा चुके हैं. लेकिन हर बार बीजेपी उन्हें मना कर शांत करती रही है. पर इस बार सीधे सीएए पर सवाल खड़े करके त्रिपाठी ने फिर साबित कर दिया कि वो कभी भी कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने भी मौका देख कर चौक्का जड़ दिया. मसूद ने कहा कि त्रिपाठी का डीएनए ही कांग्रेस का है. वो हमेशा कांग्रेस के ही साथ रहेंगे