अपने विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद खार खाए बैठे कांग्रेस नेता अरूण यादव ने बड़ा फैसला लिया है. अरूण यादव खुद खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाली मांधाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से कांग्रेस के नारायण पटेल विधायक थे. जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली. इससे पहले नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. ये दोनों ही विधायक अरूण यादव के करीबी थे. लिहाजा इनका पार्टी छोड़ कर जाना अरूण यादव को रास नहीं आ रहा है. अब खबर है कि यादव ने खुद मांधाता सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ये तो तकरीबन तय है कि बीजेपी अब इस सीट से दोबारा नारायण पटेल को ही टिकट देगी. जो यादव के समर्थक रहे हैं. यादव का मुकाबला कर पाना पटेल के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में कांग्रेस की सीट वापस कांग्रेस की झोली में ही जाएगी. और यादव को भी थोड़ी तसल्ली मिलेगी. वैसे भी यादव के पास अभी कोई पद भी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष का पद कमलनाथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. लिहाजा उसकी भी उम्मीद नहीं है. ऐसे में कम से कम वो पार्टी के विधायक भी बन सकेंगे. और अपने समर्थकों के धोखे को भी भूल सकेंगे.
#arunyadav #mandhatavidhansabhaseat #mandhata #khandwaburhanpurloksabhaseat #burhanpur #khandwa #upchunav2020 #byelection2020 #narayanpatel