शनिवार के दिन गढ़ाकोटा तहसील परिसर में किसान धरने पर बैठ गए। ये किसान समिति प्रबंधक के व्यवहार से नाराज थे। जिसके बाद किसानों ने तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम को लिखित आवेदन भी दिया। जिसमें कहा गया कि छुल्ला समिति प्रबंधक जगन कुर्मी उड़द की फसल लेने के एवज में हर ट्राली पर 1000 रूपये लेते हैं। और किसानों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं। किसान संघ पदाधिकारियों ने भी इन किसानों की मांगों का समर्थन किया। जिसके बाद
रहली एस डी एम ने पूरे मामले मे जाँच कराने की बात कही है। और आरोपी मंडी प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।