मंत्री बनते ही Tulsi silawat पर लगे गम्भीर आरोप, कैसे बचाव करेगी BJP?

ज्यतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और अब मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विवादों में घिर गए हैं . उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं वैसे तो राजनेताओं पर भ्रष्टाचार और इस तरह के आरोप लगना आम बात है लेकिन तुलसीराम सिलावट पर चोरी जैसा आरोप लगा है . कांग्रेस ने सिलावट पर राशन चोरी का आरोप लगाया है . दरअसल सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर में उनकी फोटो लगी थैलियों में राशन बांट रहा है. जाहिर है सिलावट तो चुनाव की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने इस पर सिलावट को घेरना शुरू कर दिया है . और ट्वीट किया है कि सिलावट द्वारा राशन की चोरी की जा रही है. अब इस तरह के आरोप लगेंगे तो प्रदेश का कैबिनेट मंत्री और संभवत होने वाला उपमुख्यमंत्री लोगों को क्या शक्ल दिखाएगा सोचने वाली बात है. और बीजेपी इन के बचाव में क्या जवाब देगी यह भी बड़ा सवाल है.

(Visited 416 times, 1 visits today)

You might be interested in