महबूब की नहीं इसने तो लगाई अभिनंदन के नाम की मेहंदी

पाकिस्तानी सेना के कब्जे से लौटकर आए विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछो की स्टाइल तो हजारों युवाओं ने अपनाई। लेकिन इंदौर का एक युवा अभिनंदन के शौर्य से इतना प्रभावित हुआ कि उसने सेहरा पहनने से पहले हाथों में पत्नी के नाम की मेहंदी की बजाय अभिनंदन के नाम और तस्वीर वाली मेहंदी रचा ली। साँवेर रोड के ग्राम रिंगनोदिया में रहने वाले शुभम जाट की शादी 10 मार्च को होने जा रही है। शुभम ने अपनी भावी पत्नी को फोन करके बता दिया था कि वे अपने हाथों पर रचने वाली मेंहदी में उसके नाम की जगह देश की सेना के शौर्य के प्रतीक अभिनंदन की तस्वीर बनवा रहे है। शुभम ने अपनी होने वाली जीवन संगिनी से कहा कि तुम मेरे दिल में हो, लेकिन देश दिल से ऊपर है। अभिनंदन के नाम की मेहंदी लगाने के शुभम के इस फैसले पर उनकी पत्नी की भी सहमति है। वहीं उनके रिश्तेदार और शादी में आने वाले मेहमान भी इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।

(Visited 86 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT