महू लोकसभा क्षेत्र की सांसद सावित्री ठाकुर धार पहुंची….जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए…. वे यहां डाकघर की पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थी लेकिन मीडिया ने यहां उन्हें मंदसौर में हुए गोलीकांड के बारे में सवाल पूछा तो वो बोली कि यो सरकार गुंडों मवालियों की सरकार है जिसके आते ही ये सब हो रहा है….आगे क्या होगा हम को नहीं पता मैं यह कहती हूं कि यह शर्मनाक घटना है सरकार को सोचना चाहिए कि आते से ऐसी घटनाएं घट रही है तो लोग दहशत में है …..