खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल सिवनी में फहराएंगे तिरंगा
सिवनी में खनिज मंत्री करेंगे ध्वजारोहण पुलिस ग्राउंड में होगा मुख्य आयोजन प्रदीप अग्रवाल लेंगे परेड की सलामी
मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल 15 अगस्त को सिवनी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल के आगमन और झंडावंदन के साथ होगा। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल झंडावंदन के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे और सलामी लेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगे। समारोह के दौरान पुलिस के जवान हर्षफायर और मार्चपास्ट करेंगे साथ ही स्कूली बच्चे देशभक्ति के तरानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। मुख्य अतिथि प्रदीप जायवाल प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार वितरण भी करेंगे।
वारासिवनी से मनीष हेड़ाऊ की रिपोर्ट