देर रात से खबर है कि कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है. तेजी से इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. जो विधानसभा अध्यक्ष को लिखा गया है. डेट डली है पांच मार्च 2020. पत्र उनके ऑफिशियल लेटर हेड पर है. जिसमें लिखा है कि ये पत्र मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए है. जिसमें डंग ने अपना दर्द भी साझा किया है. डंग ने इस पत्र में लिखा है कि मैं बेहद छोटा व्यक्ति हूं. सिंधिया और दिग्विजय गुट से भी नहीं हूं इसलिए मुझे इतना संघर्ष करना पड़ रहा है. इस पत्र में डंग ने ये नाराजगी भी जाहिर की है कि क्षेत्र के किसी भी काम के लिए मंत्री सुनते नहीं हैं. अपने इस्तीफे के तमाम कारण बताने के बाद डंग ने कहा कि इस्तीफे के बाद भी किसानों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. डंग के इस्तीफे को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे महज औपचारिकता या धमकी देने के लिए नहीं लिखा गया है. डंग अपने इस्तीफे को लेकर पूरी तरह गंभीर है. पर सरकार का और खुद स्पीकर का ये दावा है कि ये इस्तीफा उन तक पहुंचा ही नहीं है. वैसे भी अगर डंग वाकई इसे स्वीकार करवाना चाहते हैं तो उन्हें खुद स्पीकर के सामने पहुंच कर इस्तीफा सौंपना होगा. इसके बाद भी स्वीकार करना या न करना स्पीकर का ही फैसला होगा. इसलिए फिलहाल अगर डंग ये कागजी कार्रवाई पूरी करके सोच रहे हैं कि उनकी सदस्यता भंग हो चुकी है तो वो गलत हैं. वो अब भी कांग्रेस का ही हिस्सा हैं.