रीवा के दौरे पर गईं एमपीसीजी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीधी जाते समय रास्ते मे गुढ़ सोलर पावर प्लांट में कुछ समय के लिए रुकीं और अधिकारियों और स्थानीय लोगों से चर्चा की। इसी दौरान जब लोगों ने उनसे प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात की तो राज्यपाल ने कहा कि हमारे यहां पढ़ाई करके इंजीनियर विदेश चले जाते है, यहां उतनी सैलरी नही मिलती, डॉक्टरों पढ़ने के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में जाना नही चाहते, मेरा बेटा भी डॉक्टर होगा तो वो नही जाएगा, जब ग्रामीणों ने फिर रोजगार की बात कही तो जाते जाते राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा मोदी साहब का ध्यान रखो। राज्यपाल के इस वीडियो के बाद कांग्रेस ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है। एमपी के मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि राज्यपाल पद की गरिमा भूल बीजेपी की एजेंट बनकर काम कर रही हैं।