Morena से चुनाव लड़ेगा Rustam singh का बेटा. एंदल सिंह कंसाना से होगी भिड़ंत!

मुरैना की जंग दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. यहां से एंदल सिंह कंसाना बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले हैं. जिन्हें शिवराज सिंह चौहान अपनी कैबिनेट में शामिल भी कर चुके हैं. सिंधिया समर्थक हैं इसलिए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं. सीट पर गुर्जर वोट और गुर्जर नेता की छवि भी उनकी जीत में मददगार साबित होगी. पर जितना आसान दिख रहा है उनकी जीत के लिए उतनी ही मुश्किल खड़ी हो रही है. क्योंकि अब मुरैना में भी बगावत के सुर फूटने लगे हैं. यहां से बीजेपी के रूस्तम सिंह चुनाव लड़ते रहे हैं. जब जीते तब कैबिनेट का हिस्सा रहे. अब रूस्तम सिंह के सुर एक बार फिर बुलंद हो रहे हैं. अपने लिए नहीं अपने बेटे के लिए. रूस्तम सिंह का बेटा राकेश सिंह हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते हैं. खबर तो ये है कि बस टिकट चाहिए पार्टी कोई सी भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता. पूरे मुरैना में ये चर्चा है कि कांग्रेस, बसपा या बीजेपी जिस पार्टी से टिकट मिलेगा राकेश चुनाव लड़ लेंगे. अब बीजेपी से तो टिकट मिलने से रहा इसलिए बसपा और कांग्रेस में भविष्य तलाश रहे हैं. कांग्रेस में अजयसिंह कुशवाह ज्यादा दमदार बताए जा रहे हैं. जो राकेश रूस्तम सिंह से ज्यादा सक्रिय और प्रभावी बताए जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस से टिकट मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. अब कोई पार्टी बची है तो बस बसपा. अब देखते हैं राकेश सिंह को वहां से मुक्कदर आजमाने का मौका मिलता है या नहीं. #mpnews #Newslivemp #politics #shivrajsinghchouhan #congress #bjp #bhopal #morena #upchunav2020 #byelection2020 #shivrajgovernment

(Visited 581 times, 1 visits today)

You might be interested in