MP कैबिनेट की जबलपुर बैठक में हुए ये फैसले

MP की राजधानी बनने से चूके जबलपुर को आज राजधानी का गौरव दिलाने के लिए सीएम कमलनाथ ने अपनी कैबिनेट की बैठक यहां पर रखी। वरिष्ठ सांसद विवेक तन्खा के अनुरोध के बाद हुई इस बैठक में लगभग 1 हजार करोड़ के कामों को मंजूरी मिली है। जबलपुर के शक्तिभवन के तरंग ऑडियोरियम में हुई बैठक के पहले पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के पहले वंदेमातरम का गायन भी हुआ।
कैबिनेट की बैठक में जबलपुर से जुड़े इन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है-
1. नर्मदा नदी पर ग्वारीघाट से मंगेली तक केबल स्टे ब्रिज का निर्माण
2. घमापुर रामलीला मैदान के पास सामुदायिक भवन का निर्माण
3. शहपुरा, विजयनगर और चरगवां में सरकारी कॉलेज खोलने को मंजूरी
4. भिटौली गांव में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करना
5. जबलपुर जिला अस्पताल का 500 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में उन्नयन

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 3 दिसंबर को प्रदेश में एडवोकेट डे मनाने का निर्णय भी लिया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जाएगा। आईटी और फार्मा का हब बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया जारी है और 23 फरवरी से हर तहसील में बैंक शिविर लगाएंगे।

(Visited 75 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT