भिंड शहर के बीचों बीच गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे ईपीएस के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सांकेतिक फांसी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने विरोध जताने के लिए बाकायदा फांसी का फंदा बनाया और और उस फंदे में अपनी गर्दन डालकर विरोध जताया। नजारा ऐसा था मानो सामूहिक रूप से किसी को फांसी दी जा रही हो। लेकिन यह सांकेतिक फांसी है। दरअसल ईपीएस 95 संघर्ष समिति के लोग पेंशन की राशि बढ़ाये जाने समेत कई मांगों को लेकर पिछले एक महीने से गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हुए हैं। इन 95 कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन के नाम पर उन्हें महज पांच सौ से लेकर पंद्रह सौ रुपए की राशि प्रति महीने दी जा रही है ऐसे में परिवार सहित उनका गुजारा बेहद ही मुश्किल है। इसको लेकर पहले उन्होंने दिल्ली में आंदोलन किया था और उसके बाद सरकार ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक उन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में उन्हें मजबूरन दोबारा धरने पर बैठना पड़ा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अभी तो उन्होंने सांकेतिक फांसी लगाई है लेकिन अगर सरकार ने सुनवाई नहीं की तो वह दिल्ली में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।