मध्यप्रदेश सरकार ने गजट नोटिफिकेशन के जरिए अब पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं को फिर से बोर्ड परीक्षा में तब्दील कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अब साल में शिक्षण सत्र के आखिरी में पांचवीं और आठवीं कक्षाओं में भी एग्जाम लिए जाएंगे और फेल होने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट निकलने के दो महीने के भीतर सप्लीमेंटरी परीक्षा के जरिए एक और चांस दिया जाएगा। अगर इस परीक्षा में भी स्टूडेंट फेल हो जाते हैं तो उन्हें फिर उसी कक्षा में एक साल और पढ़ना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले दस सालों से पांचवीं और आठवीं कक्षाओं में परीक्षाएं नहीं हो रही थीं और विद्यार्थियों को वैसे ही अगली कक्षाओं में भेज दिया जाता था जिसके कारण विद्यार्थी पढ़ने में इंट्रेस्ट नहीं लेते थे और बड़ी कक्षाओं में फेल हो जाते थे।