MP की राजधानी भोपाल में आदिवासियों की समस्याओं को लेकर एक धरना प्रदर्शन टीटी नगर मैदान में रखा गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने वाले थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से हजारों की संख्या में आदिवासी ट्रैक्टर पर सवार होकर भोपाल पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें शहर की सीमा के बाहर ही भदभदा इलाके में रोक दिया। इस बात की जानकारी लगते ही शिवराज जमकर नाराज हो गए और फोन पर पुलिस अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। जानकारी के मुताबिक शिवराज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर शांति चाहते हैं तो आदिवासियों को शहर में आने दें। यही नहीं शिवराज खुद आदिवासियों को लेने के लिए भदभदा पहुंच गए। तब तक महिलाओं और बच्चों सहित हजारों की संख्या में आदिवासी पैदल ही शहर की तरफ निकल पड़े। शिवराज भी उनके साथ पैदल निकले फिर रास्ते में एक ट्रैक्टर में सवार हो गए। शिवराज का ट्रैक्टर आगे-आगे और उसके पीछे आदिवासियों के बाकी ट्रैक्टर शहर में घुसे। कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों का जमावड़ा मौजूद था। शिवराज के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर आलोक शर्मा सहित बीजेपी के कई नेता आदिवासियों को लेने पहुंचे थे।