प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर बदलाव का नारा देते हुए नजर आए। मौका था आईएएस मीट के शुभारंभ कार्यक्रम का। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ ने कहा कि विश्व बदल रहा है। और हमें भी उसके साथ बदलने की जरूरत है। हम 50 से 60 साल पुराने मॉडल को फॉलो कर रहे हैं। हमें तेलंगाना से सीखने की जरूरत है ताकि हम अपनी नीतियों का क्रियान्वन सही ढंग से कर सकें। इस दौरान मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती के अलावा राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।