MP में असंतुष्ट विधायकों का क्लब बनने से संकट में कमलनाथ सरकार

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के कामकाज और मंत्रियों के व्यवहार से नाराज लगभग दो दर्जन विधायक नाराज चल रहे हैं। जानकारी मिली है कि इन विधायकों ने लामबंदी करते हुए क्लब बना लिया है। इस लामबंदी की अगुआई रामबाई, हीरालाल अलावा और शेरा भैया जैसे बाहर से समर्थन देने वाले विधायक तो कर रही रहे हैं इनमें मंत्री नहीं बनाए जाने से नाखुश कांग्रेस के भी कई विधायक हैं। इन विधायकों का आरोप है कि खुद की सरकार होने के बावजूद उनके काम नहीं हो रहे हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग के मामलों में न तो उनसे सलाह ली जा रही है और न उनकी सुनी जा रही है सरकार के मंत्री भी उनकी नहीं सुनते जिसके कारण अधिकारी भी उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसे 25 से 30 विधायकों ने तो एक क्लब ही बना लिया है। इन असंतुष्ट और नाराज विधायकों को साधने के लिए खुद सीएम कमलनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी लेकिन फिलहाल बात बनती नजर नहीं आ रही है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार करके कुछ विधायकों को मंत्री बना दिया जाए लेकिन अगर ये पूरा क्लब सरकार से नाराज होता है तो आने वाले दिनों में सरकार संकट में आ सकती है।

(Visited 454 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT