काढ़े के पैकेट्स की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल होने के पहले ही कांग्रेस ने सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं । यह तस्वीरें है त्रिकटु काढ़े की। पैकेट तैयार किया है मध्यप्रदेश के आयुष विभाग ने ।जिसे जीवन अमृत योजना के तहत प्रदेश में बांटा जा रहा है । पर इस पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि काढ़े के पैकेट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो छपी है। अभी यह फोटो यहां क्यों छापी गई किसके आदेश से छापी गई इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। क्या खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी निर्देश जारी किए हैं । या किसी अन्य स्तर से इस तरह के निर्देश आए हैं। इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। पैकेट के बंंटने के बाद से ही कांग्रेस ने खासी नाराजगी जाहिर की है। विवेक तंखा ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। पंखा के मुताबिक इस तरह के पैकेट पर सीएम की तस्वीरें नहीं छापी जा सकती। यह नियमों के अनुसार गलत है । साथ ही यह सिफारिश की है कि जिसके भी आदेश से यह काम हुआ है उसे दंडित किया जाए । यानि एक बार फिर काढ़े के नाम पर एमपी की सियासत कड़वी हो रही है देखना यह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामलेे में क्या फैसला लेते हैं।