मध्यप्रदेश में Congress का बहुत बड़ा फैसला, नियुक्त किया नया प्रदेशाध्यक्ष

राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने उस पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. जिस पर नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार था. कांग्रेस के इस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक रजनीश सिंह को चुनाव गया है. माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल की सोलह सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है. रजनीश सिंह अब पार्टी के सेवादल के प्रमुख की भूमिका निभाएंगे. रजनीश केवलारी से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस को यकीन है कि रजनीश के आने से सेवादल और मजबूत होगा. और उपचुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम कर सकेगा. आपको बता दें कि होने वाले उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 16 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. जिन पर जीत दर्ज कर कांग्रेस वापस सत्ता के लिए जोड़ तोड़ कर सकती है.
#sewadalchief
#mpnews
#newslivemp
#congressnewspresident
#rajneeshsingh
#xmlarajneeshsingh
#sewadaladhyaksh
#sewadal
#upchunav2020
#byeleciton2020

(Visited 2769 times, 1 visits today)

You might be interested in