MP में बदवाव का नारा लेकर सत्ता में आई कमलनाथ सरकार एक बदलाव तो बखूबी कर रही है, वो है अफसरों की जगहों में बदलाव। रोजाना किसी न किसी विभाग की लिस्ट जारी हो जाती है और अफसर यहां से वहां हो जाते हैं। फिर अगले दिन संशोधन की सूची आती है और कुछ अफसरों का तबादला निरस्त हो जाता है या किसी और जगह कर दिया जाता है। पिछले दो माह से यही चल रहा है। इसी कड़ी में एक दिलचस्प मामला सीएम के गृह जिले छिंदवाड़ा का है जहां पर पुलिस विभाग के एक अधिकारी का हर तीन दिन में ट्रांसफर किया गया। ये अधिकारी हैं अमरवाड़ा एसडीओपी अशोक घनघोरिया जिन्हें अलग अलग जिलों में ट्रांसफर किया गया-