राजधानी भोपाल में मंगलवार से कांग्रेस के घोषणा पत्र की सबसे बड़ी घोषणा किसान कर्ज माफी की शुरुआत हुई। सीएम कमलनाथ ने इस योजना का नाम जय किसान ऋण मुक्ति योजना रखा है। सीएम ने इसे एक अभिनव योजना बताया। किसान कर्ज माफी का आवेदन पत्र तीन रंगों हरा सफेद और गुलाबी रंग का होगा। इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने जो वचन दिया था उसे जय किसान ऋण माफी योजना के माध्यम से शुरू करवाया है। कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमें बजट का मतलब न समझाए।