एमपी विधानसभा में हुई सियासी घटना और बीजेपी विधायकों के कांग्रेस को समर्थन के बाद कमलनाथ सरकार सतर्क हो गयी है…. उन्हें भी अब कर्नाटक जैसे ऑपरेशन लोटस का डर सताने लगा है…. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कैबिनेट कमेटी ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स की पहली बैठक बुलाई…. जिसमें गृहमंत्री बाला बच्चन, कृषि मंत्री सचिन यादव, और सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह मौजूद थे… इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ कर्जमाफी को लेकर चर्चा हुई… विधानसभा में कांग्रेस ने शक्तिप्रदर्शन कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया था… भाजपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गयी है… ऐसे में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है….. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस अब सतर्क हो गयी है…. उन्हें अब एमपी में ऑपरेशन लोटस का डर सताने लगा है….. सू्त्रों की मानें तो इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों और कर्जमाफी के साथ साथ पूर्व की सरकार में हुए घोटालों की जांच की रणनीति बनाई गई ।