मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने बैंड बाजा बजने का ये नजारा किसी चुनाव में जीत का या किसी नेता के आगमन का नहीं है बल्कि ये बैंड वाले CM कमलनाथ का आभार जताने के लिए यहां बैंड बजा रहे हैं। कुछ दिनों पहले कमलनाथ ने प्रदेश में बैंड बाजा स्कूल खोलने की घोषणा की थी इसी बात का आभार जताने बंशकार और धानुक समाज के लोग विदिशा से भोपाल पहुंचे। इन लोगों ने पीसीसी के सामने बैंड बाजा बजाकर अपनी खुशी जताई और सीएम के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया।