हरदा जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली और जिले के सभी सहकारी बैंकों की समितियों की जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी योजना को बंद नहीं कर रही है लेकिन कमलनाथ सरकार में नए हिसाब से काम किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी और पार्टी लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी।