Nakulnath के खिलाफ BJP ने उठाया बड़ा कदम. इस वार का क्या जवाब देंगे Kamalnath.

मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता पहले तो प्रदेश में कमलनाथ सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सके. नतीजे ये हुआ कि कमलनाथ सरकार गिरा दी. यहां तक तो ठीक था प्रदेश की सरकार का मामला था लेकिन अब बीजेपी की प्रदेश सरकार नकुलनाथ की सुविधाएं भी सहन नहीं कर पा रही इसे क्या कहा जाए. नकुलनाथ अपनी पहली सियासी पारी खेल रहे हैं. अपने पिता की जगह पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद बने हैं. सांसद बनने के बाद नकुलनाथ को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. अब खबर है कि गृह विभाग ने नकुलनाथ की सुरक्षा घटा दी है. दलील ये दी है कि नियमों की अनदेखी कर कमलनाथ सरकार में नकुलनाथ को इतनी सुरक्षा दी गई है. जबकि वो एक ही बार के सांसद हैं. नए निर्देशों के मुताबिक उनकी सुरक्षा घटा कर एक्स श्रेणी की कर दी गई है. नकुलनाथ की सुरक्षा में कमी होने की खबर के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. और इसे पार्टी नकुलनाथ से जलन बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तो उन लोगों की लिस्ट तक सार्वजनिक करने की मांग की है जिन्हें प्रदेश में वाय प्लस सुरक्षा दी गई है. नकुलनाथ की सुरक्षा कम कर बीजेपी ने सियासी अटकलों को और हवा दे दी है.
#nakulnathsecutiryreduced
#mpnews
#newslivemp
#nakulnath
#chindwarasansad
#kamalnath
#nakulnathy+secutiry
#nakulnathxcategorysecurity
#congress
#bjp
#shivrajsarkar

(Visited 271 times, 1 visits today)

You might be interested in