सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे कमलनाथ जल्द ही पीसीसी अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कई नेता छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ को पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश कर रहे हैं। युवा नेतृत्व के रूप में नकुलनाथ का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। हाल की में हुए लोकसभा चुनावों में जहां प्रदेश की 28 सीटों पर कांग्रेस को हार मिली थी वहीं सिर्फ नकुलनाथ ही अपनी सीट जीतकर आए हैं। जिस तरह से सोनिया गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष के चुनाव के लिए कमलनाथ को फ्री हैंड दिया है उससे माना जा रहा है कि कमलनाथ भी नकुलनाथ का नाम पीसीसी अध्यक्ष के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। पीसीसी अध्यक्ष के रूप में सीएम कमलनाथ के लिए नकुलनाथ से विश्वसनीय और कोई नहीं हो सकता। हालांकि सियासी गलियारों में बाला बच्चन सहित कई सीनियर नेताओं के नाम भी चल रहे हैं। अब देखना है कि कमलनाथ के क्रायटेरिया में कौन सा नेता पीसीसी अध्यक्ष के लिए सटीक बैठता है।