#narendrasinghtimar
#mpnews
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#bjp
#congress
#gwaliorchambal
#upchunav
bjp में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी कई नेताओं को रास नहीं आ रही। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उनसे अलग नहीं हैं। ये तो सभी जानते हैं कि नरेंद्र सिंह तोमर खुद ग्वालियर चंबल के कद्दावर नेता है। उस रीजन में कुछ तय करने से पहले पार्टी उनके फैसले को अहमियत देती आई है। अब जाहिर तौर पर सिंधिया पार्टी में शामिल हो गए हैं तो ग्वालियर चंबल में उनका भी दबदबा होगा ही। याने अब यह तय है कि ग्वालियर चंबल में बीजेपी के दो अलग-अलग पावर सेंटर्स होंगे ।एक सिंधिया का और एक नरेंद्र सिंह तोमर का। बताया जा रहा है कि इस बात से तोमर काफी खफा है। आने वाले उपचुनाव में साख भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की दांव पर है । लेकिन सबसे बड़ा रोल नरेंद्र सिंह तोमर ही प्ले करेंगे बीजेपी को जिताने में। पर तोमर इस बात से नाराज बताए जा रहे हैं । हाल ही में जब उनसे इस बारे में सवाल हुआ तब भी उन्होंने काफी तल्खी से जवाब दिया। सिंधिया कांग्रेस में थे तो महाराज का रुतबा रखते थे लेकिन यहां तो तोमर ने दो टूक कह दिया है कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है सब को पचा जाती है । लगता है तोमर ने यही मैसेज देने की कोशिश की है कि सिंधिया भले ही महाराज हो लेकिन खुद को पार्टी से बड़ा न समझें।