सनावद में मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा पिछले 5 वर्षो से नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार से अभियान चलाये जा रहे हैं…. इस अभियान के तहत प्रत्येक गुरूवार को नर्मदा तट की विशेष तौर से साफ-सफाई की जायेगी…. इससे पहले इसी अभियान के तहत नर्मदा से अब तक मातृरक्षा सेवा संगठन, 500 टन कचरा निकाल चुकी है…. इसी कड़ी में शनिवार को संगठन ने अपना 397वां अभियान की शुरूआत में मानव श्रंखला बना कर लोगों से नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने का वचन लिया…. इस अभियान को समर्थन देते हुए ओंकारेश्वर के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया…. जिसमें खास तौर पर स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए… तथा इस कार्य की सराहना की….