नर्मदा विकास विभाग की इमारत गिरी,बाल-बाल बचे कर्मचारी

सरकार भले ही सभी सरकारी संस्थाओं और इमारतों की मरम्मत के लिए हर साल एक मोटी रकम खर्च करती हो। पर निचले स्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार मरम्मत का पूरा पैसा हजम कर जाता है। जिसके चलते ये इमारते बहुत ही जर्जर हालत में पहुँच जाती हैं। कुछ ऐसा ही मामला सनावद में सामने आया है। जहाँ नर्मदा घाटी विकास विभाग के 5वें डिवीजन के ऑफिस की सीलिंग अचानक गिर गई। गनीमत रही कि उस समय चायकाल चल रहा था। और सभी कर्मचारी ऑफिस से बाहर थे। वरना बड़ा हो सकता था। जानकारी के अनुसार भवन बहुत ही जर्जर हालत में था। और भवन की खिड़कियां और दरवाजे पहले ही टूटकर गिर चुके थे। संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी सूचना भी दी जा चुकी थी। पर किसी के कान में जू तक नहीं रेंगी। जिसके फलस्वरूप गुरुवार को यह हादसा होते-होते रह गया। वहीं ऑफिस के कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस में लाइट तक नहीं है। पिछले 6 महीने से एक कमरे से कनेक्सन लेकर दुसरे कमरे में पंखा चलाया जाता है। गौरतलब है कि भवन में दो कार्यालय चल रहे हैं। जिनमें 13 कर्मचारी और 4 चपरासी काम करते हैं।

(Visited 71 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT