मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे मजबूद दावेदार माने जा रहे नरोत्तम मिश्रा को पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया है। अब नरोत्तम मिश्रा यूपी में व्यस्त हो जाएंगे जिसके चलते वो प्रदेश में सक्रिय नहीं रह पाएंगे और माना जा रहा है कि इसलिए वो नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं। अब पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ही बचते हैं जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवराज सिंह चौहान के सामने नरोत्तम मिश्रा ही एक दमदार नाम था। लम्बे समय तक सरकार के प्रवक्ता रहे नरोत्तम मिश्रा ने सदन के भीतर कई बार विपक्ष के हमलों से सरकार को ना केवल बचाया था बल्कि विपक्ष का मुद्दा ही खत्म कर दिया था। माना जा रहा है कि अब उनके रेस से बाहर होने से शिवराज के लिए आसानी हो गई है।