मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो बात मीडिया के माध्यम से या सदन के माध्यम से कही जाती है वह पारिवारिक नहीं रहती बल्कि सार्वजनिक हो जाती है। दिग्विजय सिंह पर भी सार्वजनिक रूप से आरोप लगे हैं और या तो दिग्विजय सिंह इसका खंडन करें या आरोप लगाने वाले उमंग सिंघार इसका खंडन करें। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 15-20 दिनों से प्रदेश की बदनामी हो रही है जिससे मन दुखी है।
बाइट- नरोत्तम मिश्रा बीजेपी नेता