नरसिंहपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

नरसिंहपुर पुलिस को बहुत ही कम समय में एक अँधे कत्ल को सुलझाने में सफलता मिली है। यहाँ पुलिस ने कुछ ही दिनों के अंदर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी चीचली का रहने वाला है। और उसे शक था कि उसके दोस्त के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजू की हत्या कर दी। पर जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की उसे मामले के तार हेमराज से जुड़ते नजर आए औऱ जब पुलिस ने हेमराज को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूंछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार लिया। इस पूरे मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी अरबिंद चौबे और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही। इसलिए पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

(Visited 165 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT