नशा उतारने के 10 आसान घरेलू उपाय

1. हैंगओवर होने पर टमाटर के जूस या सूप में नींबू का रस निचोड़कर पिलाने से फायदा होता है।
2. ब्लैक हार्ट कॉफी पिलाने से भी शराब का तेज नशा उतारने में मदद मिलती है।
3. शराब का नशा होने पर उल्टी कराकर नारियल पानी या नींबू पानी पिलाएं। इससे नशा भी उतरेगा और पानी की कमी भी दूर होगी।
4. भांग का नशा उतारने के लिए इमली का पानी, नींबू पानी, अचार या खट्टी चीजें खिलाएं। नशा जल्दी उतरेगा।
5. नशा उतारने के लिए पानी में नमक और शक्कर घोल कर बार-बार पिएं। नशा भी उतरेगा और डिहाइड्रेशन भी नहीं होगा।
6. भांग का नशा उतारने के लिए नमक डालकर छाछ पिलाएं या बगैर शक्कर का नींबू का रस पिलाएं।
7. शराब का नशा उतारने के लिए केले का शेक बनाकर पीने से फायदा होता है। बॉडी में पोटैशियम की कमी दूर होती है।
8. भांग का नशा उतारने के लिए भुने हुए चने खिलाएं, साथ नींबू का अचार खाने से फायदा होता है।
9. भांग का तेज नशा होने पर सरसों का तेल हलका गुनगुना करके दो दो बूंद दोनों कानों में डालें।
10. त्रिफला पाउडर पानी के साथ लेने से, 4-5 लौंग और छोटी इलायची पीसकर खाने से, एक गिलास पानी में एक गिलास पुदीन हरा पानी में डालकर पीने से नशा उतारने में मदद मिलती है।

आपको बता दें कि ये साधारण नशा उतारने के घरेलू नुस्खे हैं लेकिन अगर इनसे मदद न मिले तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT