चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवास की मां चामुंडा टेकरी में भक्तों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरे नौ दिनो तक चामुंडा दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि देवास की बड़ी माता एवं छोटी माता के दरबार में जो भी भक्त अपनी मनोकामना करते हैं वह पूरी होती है कहीं भक्त ऐसे भी है जो कई सालों से माता के दरबार में आ रहे हैं यहां पर लोग पैदल तो कुछ लोग घुटनों के बल या दंडवत करते हुए पहाड़ी चढ़कर ऊपर माता के मंदिर में जाते हैं नवरात्र के पहले ही दिन माता की टेकरी पर भक्तों का तांता सुबह से ही देखने को मिला,,,,,,
भक्तों की बढ़ती संख्या देख पुलिस प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की है, आने जाने वालों को परेशानी ना हो इसलिए माता टेकरी पर अलग अलग रूट बनाए गए हैं।