ओडिशा के Cm नवीन पटनायक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। खुद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पटनायक अपने घर में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नवीन पटनायक ने कहा है कि ‘ओडिशा के लोगों के लिए लड़ने को तैयार हो रहा हूं.’
वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट पहने नवीन पटनायक जॉगिंग, पुल-अप, वॉकिग, स्ट्रेचिंग और सूर्य नमस्कार करते नज़र आ रहे हैं। उन्हें डंबल उठाते और साइकलिंग करते हुए भी शूट किया गया है।
दरअसल कुछ दिनों से विरोधियों द्वारा नवीन पटनायक के अस्वस्थ होने की खबरें फैलाई जा रही थीं जिसके बाद सत्ताधारी बीजू जनता दल ने यह वीडियो जारी किया है।
ताकि BJD प्रमुख के अस्वस्थ होने की अटकलों पर विराम लगाया जा सके। आपको बता दें कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव हो रहे हैं और सत्ताधारी बीजू जनता दल पांचवे कार्यकाल के लिए जनादेश मांग रही है। 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की 147 सीटों में से 117 पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की 21 सीटों में से नौ पर जीत दर्ज की थी। राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले बीजू पटनायक इस समय बीजू जनता दल के मुखिया हैं और उन्हें बीजेपी की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है।