सागर में
कृषि विभाग का एक अधिकारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। सागर लोकयुक्त ने दमोह में पदस्थ कृषि विभाग अधिकारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग अधिकारी एम डी कुमार ने मृदा परीक्षण पर लगे तीन लड़कों से पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत तीनों लड़कों ने सागर लोकायुक्त से की थी। जिन्हें सागर लोकयुक्त की टीम ने किराए के मकान में पांच हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।