मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को खण्डवा पहुँचे। जहाँ उन्होँने सिंगाजी पांवर प्लांट के दूसरे चरण और विद्युत उपकेन्द्र छनेरा का लोकार्पण किया। साथ ही मूंदी में किसानों को फसल ऋण माफी योजना के सम्मान पत्र वितरित किए । इसके अलावा सीएम दादाजी दरबार में दर्शन करने भी पहुँचे। वहीं ऋण माफी के सम्मान पत्र बांटने के बाद कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया। और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पुरानी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ ने पहली बार अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के अलावा दूसरी जगह का दौरा किया है। इससे पहले कमलनाथ ऱाजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा के अलावा सिर्फ ग्वालियर ही कैबिनेट की मीटिंग करने गए हैं।