मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार का कहना है कि जब गुजरात को मध्यप्रदेश से नहरों के जरिए पानी मिल सकता है तो गुजरात भी मध्यप्रदेश को लॉयन दे सकता है। सिंघार ने मंत्रालय में चार्ज लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो नेशनल पार्क में गुजरात से लॉयन लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही मध्यप्रदेश का टाइगर स्टेट का दर्जा बना रहे और वन भूमि और वन अतिक्रमण से मुक्त हों ये भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर भी चुटकी ली।